A program to develop a scientific mindset among children and the general public.

विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वाधन में जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा विज्ञान को लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अन्र्तगत स्वच्छ पर्यावरण,स्वच्छ जीवन पेयजल,संतुलित आहार एवं स्वस्थ्य जीवन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं यह आयोजन 8 अक्टुबर 2024 को प्रात 10 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं इसमें न्युज पेपर की कतरन, भाषण ,स्लोगन,और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित होगा इसमें राजकीय,अशासकीय एवं वित विहिन विद्यालय इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में रधुनाथ गल्र्स पी जी कालिज के विषय विशेषज्ञ खद्य पदार्थ  एवं स्वस्थ्य जीवन पर प्रयोगिक प्रदर्शन भी करेंगे।

 10 अक्टूबर को जनपद के विद्यार्थी पाटरी एवं टेराकोटा कलस्टर का भ्रमण भी करने जायेगें  वहाॅं वे मिटटी के प्रकार और उनकी गुणवत्ता को समझंगें तथा विभिन्न प्रकार के बर्तनो को स्वयं भी बनाकर देखंगे। साथ में विशेषज्ञ भी रहेंगे।

14 अक्टुबर को दिगम्बर जैन गल्र्स इन्टर कालिज सदर में समाज में फैले अन्ध विश्वास एवं कुरूतियों का भंडा भोड  राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा साथ ही चमत्कारो की वैज्ञानिक व्याख्या भी की जायेगी। साथ ही बच्चों द्वारा अन्धविश्वास पर नाटक ,भाषण,न्युज पेपर की कतरने और पोस्टर के माध्यम से अन्धविश्वास को दूर करने के लिए प्रस्तुती दी जायेगी। 

यह सभी आयोजन दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ ,श्रीमती नुपूर गोयल ,मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, रोजेश कुमार जिला विद्यालय निरिक्षक मेरठ एवं दीपक शर्मा जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब मेरठ के निर्देशन में आयोजित हो रहा हैं

दीपक शर्मा

समन्वयक

जिला विज्ञान क्लब,मेरठ मो0. 9358414442

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *