जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा अन्धविश्वास एवं कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा
अन्धविश्वास एवं कुरूतियों का भण्डाभोड
चम्तकार दिखाने वाला भगवान नहीं होता
तर्क संगत सोच से दूर होगा अन्धविश्वास
विज्ञान एवं प्रौघेगिकि परीषद् के तत्वाधन मेररठ में जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा समाज में फैले अनधविश्वास व कुरूतियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिगम्बर जैन गल्र्स इन्टर कालिज, मेरठ में आयोजित किया गया
उदघाटन सह जिला विद्यालय निरिक्षिक मेरठ श्री कृष्ण कुमार जी,डा.सन्त कुमार प्रधानाचार्य के.के.इन्टर कालिज,डा0 दिप्ती राघव प्रधानाचार्या दिगम्बर जैन गल्र्स इ0का.मेरठ व जिला समन्वयक दीपक शर्मा द्वारा शुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया
आयोजित प्रतियोगिता में भाषण में स्टैला उपाध्याय के.के. गल्र्स इ.का. प्रथम, जबकि अदीबा सैफी को दुसरा स्थान मिला।
पोस्टर प्रतियोगिता में दिगम्बर जैन की गार्गाी प्रथम और भारतीय इ.का.की मनीषा को द्वितिय स्थान मिला।
नाटक में दिगम्बर जैन इ.का .करी टीम प्रथम व भारतीय कन्या इ.का. करो दुसरा सथान प्राप्त हुआ। इसके अलावा हम कदम नाट्य संस्था मेरठ द्वारा अन्धविश्वास पर प्रभावशाली प्रस्तुती दी गई टीम में मौ0 आबिद सैफी,रूबीना नुर और शहजाद खाॅं रहे।
चमत्कारो की वैज्ञानिक व्यााख्या भारत सरकार की रिर्सोस पर्सन टीम खुशी,स्नेह,सचिन ने प्रयोग करके दिखाये।
दीपक शर्मा ने बताया कि विज्ञान जागरूकता से लोगों को अंधविश्वास से मुक्ति, तर्कसंगत सोच विकसित, लोगों का व्यक्तिगत विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 दिप्ती राघव प्रधानाचार्य ने की ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *