भारत सरकार की नई शिक्षा योजना के तहत विज्ञान की शिक्षा को देश के ग्रामीण क्षेत्रों में नई तकनीकी के साथ बालको को वैज्ञानिक बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के तौर तरीको पर आईआईटी दिल्ली के भौतिक विभाग में दो दिवसीय मंथन किया गया जिसमे देश भर के विभिन्न राज्यों के विज्ञान शिक्षको को आमंत्रित किया गया।
इसमें मेरठ के विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा को सन्दर्भ दाता के रूप में आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में देश के भौतिक वैज्ञानिक प्रो अजय घटक , जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्रो , मरिंडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रतिभा जॉली आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक एवम हेड भौतिक विभाग प्रो आषुतोष शर्मा, विज्ञान एवम प्रोद्योगिकी के डा आशुतोष मिश्रा, प्रो मनोज श्रीवास्तव डॉ मेहर वानी, डॉ रोहिणी गर्ग , डॉ अलका ने अपने शोध प्रस्तुत किए आयोजन में इनसा, और नासी जैसे बड़े संस्थान के युवा वैज्ञानिक भी उपस्थित थे । दीपक शर्मा ने विज्ञान और गणित पर पिछले 31 साल में पढ़ाने के नवाचारों पर अपना शोध प्रस्तुत किया जिसमें साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया





