किसी का नाम रामानुजन तो कोई हैं आर्यभटट
एन.ए.एस.इन्टर कालिज के कक्षा 9 के छात्रों ने रख लिया प्राचीन गणितज्ञों के नाम पर
कक्षा 9 के छात्रों ने अपना नाम प्राचीन गणितज्ञों के नाम पर रख लिया अध्यापक दीपक शर्मा की कक्षा के बच्चों ने ऐसा किया
एक प्रोजेक्ट वर्क के अन्र्तगत सभी बालको को भारतीय गणितज्ञों के बारे में अपना प्रोजेक्ट बनाना था और उनके जीवन को तथा उनके द्वारा किये गये उस कार्य व उपलब्धियों के बारे में लिखना हैं तब उस किरदार को अपने अन्दर उतारने के लिए अपनी स्कूल युनिफोर्म पर ही उस गणितज्ञ का नाम लिख लिया और एक दुसरे को उसी नाम से पुकरने लगे। सभी को अलग अलग नाम दिये गये हैें दीपक शर्मा बताते हैं कि इससे बालक प्रचालन भारतीय गणितज्ञों के साथ साथ उनके द्वारा किये गये काम को सहज रूप में समझ सकेंगें।
