Meerut District Science Club Discusses Clean Environment and Healthy Living

जिला विज्ञान क्लब, मेरठ द्वारास्वच्छ पर्यावरण, पेयजल, सन्तुलित आहार, एवं स्वस्थ जीवन पर हुआ मंथन।आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परीशद् उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे जिला विज्ञान कल्ब मेरठ द्वारा विज्ञान जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन डी0एन0इ0का0 मेरठ में किया गया। समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाशण में खालसा गर्ल्स इ0का0 की अबीरा प्रथम, सेंट जोसेफ इ0का0 सरधना मेरठ की कविता द्वितीय एवं आर0जी0इ0का0 की सलोनी सिंह व डी0एन0इ0का0 के अब्दुल रहमान को सयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर के सीनियर वर्ग में भारतीय गर्ल्स इ0का0 की खुशी प्रथम, सेंट जोसेफ इ0का0 सरधना की शामया द्वितीय एवं के0के0इ0का0 के आदिल व डी0एन0इ0का0 के हारिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में आर0जी0इ0का0 की रामशिखा ने प्रथम और यू0पी0एस0 मोहिउददीन पुर की वंशिका ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा आर0जी0पी0जी0 का0 के फुड एण्ड क्वालिटी विभाग ने मुख्य विशय पर प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया इसके बाद बी0एम0आई0 भी मापा गया जिसमें 68 प्रतिशत अन्डर वेट व 12 प्रतिशत ओवर वेट और 20 प्रतिशत छात्रों का सामान्य बी एम आई और डिजिटल माइक्रो स्कोप के माध्यम से सभी ने अपने साफ हाथों की एक हजार गुणा बड़ी तस्वीर को देखा। इससे पूर्व उदघाटन सह जिला विद्यालय निरिक्षक श्री कृश्ण कुमार ने किया।समापन में डा0 दीक्षा यर्जुवेदी, डा0 भावना शर्मा, डा0 संत कुमार, डा0 रविन्द्र कुमार यादव, डा0 दीपक शर्मा, डा0 युवराज शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। निर्णायको में डा0 सत्यपाल सिंह, डा0 मनिन्दर सिंह व श्री गिरधारी रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *